PicsArt 11 25

अवैध खनन पर मदन कौशिक ने खोला मोर्चा, कांग्रेस का सरेंडर, आप ने मंत्री पर आस्तीनें चढाई


विकास कुमार/अतीक साबरी।
हरिद्वार ग्रामीण में अवैध खनन को लेकर घिरे स्थानीय विधायक और कद्दावर मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के करीबी भाजपा नेता आलोक द्विवेदी पर अब अप्रत्यक्ष तौर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हल्ला बोलते हुए कहा कि अवैध खनन के खिलाफ कडी कार्रवाई होनी चाहिए और सरकार ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि अवैध खनन में कोई भी बख्शा नहीं जाएगा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार अवैध खनन को लेकर संजीदा है। मदन कौशिक का ये बयान काफी चर्चा में है क्योंकि मदन कौशिक और मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद में पुरानी अदावत है और इस बयान को भी पुरानी अदावत से जोडकर देखा जा रहा है, क्योंकि इस वक्त मदन कौशिक के पुराने करीबी और आप नेता नरेश शर्मा ने सीधे तौर पर मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद पर हल्ला बोला हुआ है।

————————————  


अवैध खनन पर कांग्रेस ने किया सरेंडर
हरिद्वार ग्रामीण में बडे पैमाने पर हुए अवैध खनन को लेकर कांग्रेस शुरु में हमलावर रही लेकिन अब सीधे तौर पर कांग्रेस के नेता सरेंडर करते हुए नजर आ रहे हैं। कांग्रेस के किसी बडे नेता का कोई बयान और कोई धरना प्रदर्शन नहीं हो रहा है। इससे साफ है कि कांग्रेस हरिद्वार ग्रामीण में नेतृत्व अभाव में पिछड गई है। वहीं आप आदमी पार्टी ने एक बार फिर सीधे तौर पर अवैध खनन के लिए मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को जिम्मेदार ठहराते हुए सरकार से इस मामले में कडी कार्रवाई की मांग की है। आम आदमी कार्यकर्ताओं ने लालढांग में प्रदर्शन किया और मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का पुतला भी दहल किया। आप नेता नरेश शर्मा ने कहा कि आलोक द्विवेदी को मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद की शह है और अवैध खनन भी इसी आधार पर किया जा रहा है। उनहोंने स्वामी यतीश्वरानंद को तुरंत मंत्री पद से हटाकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता और दोषी अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रावई करने की मांग की है। 

IMG 20211125 WA0017
Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *