विकास कुमार।
हरिद्वार के नामी कारोबारी ने अपनी पत्नी और उसके पुरुष मित्र के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जा रहा है व्यापारी की ज्वालापुर में जूता कारोबार है और पिछले साल ही उसकी शादी हुई थी। एक साल में ही विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी अपने मायके जाकर रहने लगी वह जूता कारोबारी ने आरोप लगाया कि जब पत्नी को वापस ससुराल में बुलाने के लिए बोला गया तो उसने आने से साफ इनकार कर दिया और अपने पुरुष मित्र के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी दी । ज्वालापुर पुलिस ने इस मामले में पत्नी और उसके पुरुष मित्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जवालापुर कोतवाली प्रभारी सीसी नैथानी ने बताया कि मल्होत्रा शूज पैलेस के स्वामी अंशुम मल्होत्रा पुत्र राकेश मल्होत्रा ने शिकायत देकर बताया कि उसकी शादी मुस्कान वालिया निवासी भेल आवासीय कॉलोनी पिछले साल हुआ था। आरोप है कि फरवरी माह में उसकी पत्नी अपने पुरुष मित्र गौरव वर्मा निवासी जवालापुर के साथ रहने चली गई और कई बार वापस बुलाने के बाद भी आने से साफ इनकार कर दिया। वहीं अंशुम मल्होत्रा ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी और उसके पुरुष मित्र उसे जान से मारने की धमकी जिस पर जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।