विकास कुमार।
हरिद्वार में हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक सिपाही की मौत हो गई। सिपाही की पहचान संदीप के तौर पर हुई है। घटना हरिद्वार के पंतदीप पार्किंग क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 3 बदमाशों को पकड़ लिया था लेकिन एक बदमाश की फिराक में लगी थी। तभी बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दी और यह फायर एक सिपाही को लग गई ल।जिसमें सिपाही संदीप की मौत हो गई। हरिद्वार पुलिस को घटना की जानकारी लगा रही है। पुलिस बाद में पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है।
Share News