विकास कुमार।
see video here
हरिद्वार में गंगा स्नान करने आए देहरादून के यात्रियों को पार्किंग में शौचालय चलाने वाले और कुछ दुकानदारों ने बुरी तरह पीटा। महिलाओं के सामने ही पुरुष सदस्यों की पिटाई की गई और उन्हें गालियां दी गई। घटना पंतद्वीप पार्किंग की है जहां शौचालय गई महिला के साथ अभद्र भाषा करने के बाद यात्रियों ने विरोध किया तो शौचालय चलाने वाले और स्थानीय दुकानदारों ने मारपीट शुरु कर दी। हालांकि यात्रियों ने इस मामले में कोई शिकायत नहीं की, लेकिन घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया है। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मामले में मारपीट और महिलाओं को गाली दिए जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए था।
नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि 18 सितंबर को कुछ स्थानीय दुकानदारों द्वारा कुछ यात्रियों के साथ मारपीट की गई जिसके संबंध में यात्रियों द्वारा चौकी पर कोई तहरीर नहीं दी गई परन्तु पुलिस द्वारा मारपीट करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों में पवन पुत्र रामपाल निवासी सुखी नदी इंद्रा 1-विकाश कालोनी भूपतवाला कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र -25, मनोज पुत्र बनवारी लाल निवासी कशेरवा कलां थाना शामली उत्तरप्रदेश उम्र -24 – नंदकिशोर पुत्र दुलारचंद निवासी ब्रह्मपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 30,- राजू पुत्र मलखान सिंह निवासी शिवगढ़ भीमगोड़ा कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 42 शामिल हैं।