IMG 20210531 140344 resize 39

हरिद्वार में बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, इस जगह के लोगों खुल सकती है किस्मत, प्रोपर्टी में आएगा उछाल

चंद्रशेखर जोशी। 
राज्य सरकार ने हरिद्वार जनपद में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का फैसला किया है इसके लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने हरिद्वार में आज जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर से मुलाकात कर जमीन तलाशने का आदेश दिया है। सतपाल महाराज ने कहा कि हरिद्वार संतों की नगरी है और देश विदेश से यहां श्रद्धालु बड़ी संख्या में आते हैं। इसके अलावा ऋषिकेश और आसपास के इलाकों में भी विदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या बहुत ज्यादा है। इसलिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का फैसला किया गया है। इससे हरिद्वार में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि एविएशन डिपार्टमेंट राजस्व डिपार्टमेंट और अन्य विभागों को मिलाकर एक टीम बना दी गई है। जो एयरपोर्ट के लिए करीब 1000 एकड़ जमीन का चयन करेगी। हालांकि जमीन हरिद्वार जनपद में कहां होगी इसका भी फैसला नहीं लिया गया है। लेकिन माना जा रहा है हरिद्वार और रुड़की के बीच में प्रशासन के पास ऐसी जमीन उपलब्ध है जहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट का प्लान सफल हो सकता है। वही दूसरी ओर लक्सर क्षेत्र में भी जमीन उपलब्ध है लेकिन जहां गंगा नदी के उफान पर आने वाली बाढ़ समस्या का कारण बन सकती है । इसलिए अधिकतर संभावना यही है कि हरिद्वार और रुड़की के बीच मन्नुबस इलाके में एयरपोर्ट बनाया जाए। क्योंकि इस संबंध में 2010 में भी एक कमेटी तैयार हुई थी जिसमें रुड़की और हरिद्वार के बीच एयरपोर्ट के लिए जमीन उपलब्ध होने की बात कही थी। 

Share News

One thought on “हरिद्वार में बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, इस जगह के लोगों खुल सकती है किस्मत, प्रोपर्टी में आएगा उछाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *