विकास कुमार।
रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ में हरिद्वार में तैनात महिला सिपाही की आत्महत्या मामले में महिला सिपाही के भाई ने नगर केातवाली हरिद्वार में तहरीर देकर हिमाचल प्रदेश निवासी युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि आरोपी युवक महिला सिपाही को पिछले काफी समय से परेशान कर रहा था और उसका मानसिक और शारीरिक शोषण कर रहा था व उस पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। शादी ना करने से मना करने पर उसे बदनाम करने की धमकी दे रहा था।
इस मामले में महिला सिपाही के भाई यशपाल डोभाल पुत्र कीरतचंद डोभाल निवासी त्यूनी देहरादून की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी युवक नरेश पुत्र संगतराम निवासी, शिमला हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि महिला सिपाही मनुजा ने हरिद्वार में अपने आवास पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इस मामले में पुलिस को कमरे से कोई सुसाइउ नोट नहीं मिला था। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।
लाइन हाजिर दारोगा को मिला थाना, पुलिस महकमे में चर्चा जोरों पर
Share News