विकास कुमार।
हरिद्वार में 18 से 45 साल के युवाओं को वैक्सीनेशन लगाने के दौरान प्रेम नगर आश्रम वैक्सीन स युवाओं ने अव्यवस्थाओं के चलते हंगामा कर दिया। इस दौरान ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया और कई लोग बिना मास्क के भी नज़र आये। भीड़ को देखते हुए वैक्सीन लगाने वाले कार्यकर्ताओं को वैक्सीन उठाकर सुरक्षित स्थान पर जाना पड़ा। हालांकि बाद में पुलिस ने आकर मोर्चा संभाला और किसी तरह नाराज युवाओं को समझाया। बाद में वैक्सीनेशन को शुरू कर दिया गया था।
बताया जा रहा है कि सेंटर पर वैक्सीनेशन के दौरान युवाओं को नंबर से बुलाने की कोई व्यवस्था ना होने के चलते विवाद उत्पन्न हुआ। जो पीछे लाइन में खड़े थे उन्होंने इसका विरोध किया और गेट के अंदर आ गए इससे वहां अफरा-तफरी फैल गई।
लोगों ने वैक्सीन करने वाले कार्यकर्ताओं को घेर लिया तब भीड़ का मिजाज मिजाज देखते हुए वैक्सीन लगाने वाले कार्यकर्ता वैक्सीन को लेकर सुरक्षित स्थान पर चले गए। पुलिस लगातार युवाओं को समझाने का प्रयास कर रही थी लेकिन जो मानने को तैयार नहीं थे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा गया।