विकास कुमार।
कोरोना की दूसरी लहर उत्तराखण्ड में कहर बनकर टूटी है। शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4339 पहुंच गया, एक दिन में राज्य में सबसे ज्यादा लोगों की जान गई। शुक्रवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 49 मरीजों ने दम तोड दिया। उत्तराखण्ड में दम तोडने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है।
वहीं हरिद्वार और देहरादून में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। हरिद्वार में शुक्रवार को जहां 1175 मरीज मिले वहीं देहरादून में 1605 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई।
””””””””
हरिद्वार में गई तीन लोगों की जान
हरिद्वार में भी मरने वालों का आंकडा लगातार बढ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हरिद्वार के एक निजी अस्पताल में एक मरीज की मौत हुई जबकि दो मौतें जया मैक्सवेल में हुई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या बढने का अनुमान है। कई हेल्थ वर्कर्स भी कोरोना के शिकार हुए हैं।