Capture 2020 03 23 15.42.42

एसएसपी हरिद्वार की बड़ी कार्रवाई, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर सहित कई निलंबित

एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णा राज एस ने आकस्मिक चेकिंग के दौरान रानीपुर मोड़ पर ड्यूटी पर नियुक्त यातायात पुलिस के 2 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिससे वहां पर जाम की समस्या उत्पन्न होने पर महोदय द्वारा सीपीयू प्रभारी एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को मौके पर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से व्यवस्थित करने हेतु बुलाया गया तो सीपीयू टीम का रिस्पांस टाइम सही नहीं होने पर एसएसपी महोदय द्वारा तत्काल प्रभाव से निम्नलिखित अधिकारी एवं कर्मचारियों को निलंबित किया।

इनको किया गया निलंबित—–

निरीक्षक सीपीयू रतनमणी सेमवाल, उ0नि0 सीपीयू सोहन लाल जोशी, उ0नि0 सीपीयू धर्मवीर,
हे0कानि0 यातायात सुनील कुमार
कानि0 cpu अशोक कुमार,
कानि0 cpu विनोद चौहान,
कानि0 cpu पंकज रावत
कानि0 cpuअंकित थपलियाल
कानि0 cpuअमित कुमार
कानि0 cpuप्रशान्त मिश्रा
कानि0 cpu मुकेश पवार
कानि0 यातायात शेर सिंह।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *