Kumbh mela Haridwar

सीएम पॉजिटिव: हरिद्वार में कौन-कौन आया था संपर्क में, स्वास्थ्य विभाग करेगा जाँच, सूची तैयार

पीसी जोशी।

उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उनके संपर्क में आए लोगों की सूची बनाना शुरू कर दिया है। स्वास्थ विभाग के अनुसार इस सूची में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के अलावा राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और कई भाजपा विधायक भी शामिल है। इनमें आदेश चौहान, सुरेश राठौर व राज्य मंत्री विनोद आर्य हैं।

इसके अलावा हरिद्वार दौरे के दौरान सीएम तीरथ सिंह रावत से मुलाकात करने वाले लोगों की भी सूची तैयार की जा रही है। इसमें कई पत्रकारों के नाम भी शामिल हैं। वही किन्नर अखाड़े के संत व बैरागी अखाड़े के संतों से भी मुख्यमंत्री ने मुलाकात की थी। वही जो लोग और अधिकारी व नेता मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के संपर्क में आए हैं, उन सभी को एहतियात के तौर पर आइसोलेट होने के लिए कहा गया है।

 सीएमओ शम्भू नाथ झा ने बताया कि सीएम तीरथ सिंह रावत के संपर्क में आने वाले लोगों को सूची कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार तैयार की जा रही है। संपर्क में आये सभी लोगों को isolate होने के लिए कहा गया है और सबकी जाँच भी की जाएगी।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *