Haridwar Police

चाची के जेवरों को चुराकर भतीजा दो महीने तक दोस्तों को कराता रहा पार्टी, गिरफ्तार

WhatsApp Image 2021 01 21 at 20.44.06
adv.

दिनेश ठाकुर।
ज्वालापुर पुलिस ने प्रेम नगर आश्रम क्षेत्र में रहने वाले सैनी परिवार के घर से हुई लाखों रुपए की चोरी का खुलासा करते हुए चोरी में शामिल परिवार के ही होनहार युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक के कब्जे से सोने के जेवरात भी बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने अपनी चाची के घर की अलमारी में रखे जेवरों पर ही हाथ साफ कर दिया। घटना 26 जनवरी को अंजाम दी गई और चोरी के जेवरात से भतीजा दोस्तों को दारु पार्टी कराता रहा। हालांकि भतीजे ने भी पुलिस को गच्चा देने का प्रयास किया लेकिन आखिरकार पुलिस की रात वाली पूछताछ के बाद आरोपी युवक टूट गया और जुर्म का इकबाल कर लिया।

———————————————————
थाना प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि नीशु सैनी पत्नी राहुल सैनी निवासी प्रेम नगर आश्रम के सामने थाना कोतवाली ज्वालापुर ने बताया कि शादी में जाने के लिए 12 मार्च को जब उसने अपनी अलमारी खोली तो जेवर गायब थे। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया और पूछताछ के बाद उनके देवर के पुत्र साहिल सैनी की भूमिका सामने आई। साहिल ने चोरी की बात परिजनों के सामने कबूल भी कर ली और चोरी का सामान वापस करने का आश्वासन देता रहा। लेकिन इस बीच फरार हो गया। पुलिस ने गुरुवार को राहुल सैनी पुत्र अनिल कुमार सैनी को गिरफ्तार कर लिया।

IMG 20210312 WA0029
adv
Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *