विकास कुमार।
कलियर में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर घायल हो गए हैं। हालांकि अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है। पुलिस के अनुसार एक टीन शेड में चल रही पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके के कारणों का पता लगाया जा रहा है। लेकिन फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित की जा रही थी और रूडकी निवासी जाकिर की बताई जा रही है।
कलियर थाना प्रभारी जगमोहन रमोला ने बताया कि दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इनकी शिनाख्त की जा रही है। तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भेज दिया गया है।
Share News