चंद्रशेखर जोशी।
जिला कमाण्डेेन्ट होमगार्ड्स हरिद्वार ने अवगत कराया है कि दिनांक 19.02.2020 के सापेक्ष प्राप्त आवेदन पत्रों को निरस्त करतेे हुए पुनः जनपद हरिद्वार में होमगार्ड स्वयं- सेवकों (पुरूष/महिला ) के कम्पनी नम्बर 01 नगर हरिद्वार में 12, नगर हरिद्वार में 15, महिला हरिद्वार मे 18, महिला में प्लाटून रूड़की में 06, नगर रूड़की में 15, नगर मंगलौर में 15, बहादराबाद ग्रामीण में 09, रूड़की ग्रामीण में 12, भगवानपुर ग्रामीण में 13, नारसन ग्रामीण में 14 एंव लक्सर ग्रामीण में 09 सहित कुल रिक्त 138 होमगार्ड्स पदो ( UR 87, EWS 13, ST 38) के सापेक्ष के भर्ती हेतु सम्बंधित विकास खण्ड क्षेत्र के स्थायी निवासी अभ्यर्थियों से नए तरीके से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भर आवेदन-पत्र के साथ प्रमाण-पत्र की स्वप्रमाणित छाया प्रति संलग्न कर दिनांक 06.02.2021 से 20.02.2021 की शाम 05ः00 बजे तक कार्यालय जिला होमगार्डस हरिद्वार बी0एच0एल0 सैक्टर-1, रानीपुर हरिद्वार मे स्वयं अथवा डाक से उपलब्ध करा सकतें हैं। शैक्षिक योग्यता मैदान क्षेत्र कक्षा-8 पास एंव आयु दिनांक 01.07.2019 को 18 वर्ष से कम एंव 50 वर्ष से अधिक न हो अपूर्ण, निर्धारित तिथि एंव समय के पश्चात आवेदन प्राप्त नही किये जायेंगे। अभ्यार्थी भर्ती सम्बन्धी विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला कमाण्डेन्ट होमगाडर््स हरिद्वार तथा प्रमुख कार्यालय स्थित सूचना पट्ट से प्राप्त कर सकते है।
हरिद्वार में युवाओं के लिए होमगार्ड बनने का मौका, इतने पदों पर ऐसे करें आवेदन
Share News
Form kaha par milenge hum ko
Yas 905867145
Amber talab roorkee
Sagar Saini
Roorkee
I needed
I am 12 paas