IMG 20201215 WA0105

उत्तराखंड क्रांति दल ने हरिद्वार के ग्रामीण इलाकों में बढ़ाए कदम, नई टीम का ऐलान

विकास कुमार।
हरिद्वार जिलाध्यक्ष राजीव देशवाल कि अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक लक्सर विधानसभा के गांव रायसी में संपन्न हुई जिसमें हरिद्वार जिला प्रभारी एसएस पाँगती ओर केंद्रीय प्रवक्ता पीसी थपलियाल का स्वागत हरिद्वार जिला कार्यकारिणी की ओर से किया गया। राजीव देशवाल ने कहा कि एसएस पाँगती को जिला हरिद्वार का प्रभारी बनाए जाने से पूरी जिला हरिद्वार इकाई में एक नए जोश और एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है और अब हम हरिद्वार और तेजी से जिला हरिद्वार में अपने संगठन को विस्तार करते हुए मजबूत करेगे। Uttrakhand Kranti Dal
आज राजीव देशवाल ने कहा कि आज हमने उत्तराखंड क्रांति दल का इकाई का जिले में विस्तार करते हुए जिला उपाध्यक्ष राव फुरकान,जिला संगठन मंत्री शहजाद अली, जिला महामंत्री गौरव गुर्जर, लक्सर विधानसभा अध्यक्ष पंकज पुंडीर, विधानसभा महामंत्री अमित चौधरी को नियुक्त किया गया। साथ ही सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करी।
जिला प्रभारी पाँगती ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल ने इस प्रदेश के लिए जो बलिदान दिए हैं वह किसी अन्य दल ने नहीं दिए बल्कि दूसरे दलों ने जनता का शोषण एवं प्रदेश की संपत्तियों को लुटने और बेचने का काम किया है हम बहुत जल्द हरिद्वार में अपनी सभी इकाइयों को पूरा करके उत्तराखंड क्रांति दल को उत्तराखंड प्रदेश में अग्रिम श्रेणी में लाकर खड़ा करेंगे।
इस अवसर पर केंद्रीय महामंत्री चौधरी ब्रिजबीर सिंह, केंद्रीय उपाध्यक्ष सरिता पुरोहित, जिला उपाध्यक्ष रजनीश सैनी,नीरज धीमान, महिला प्रकोष्ठ जिलाअध्यक्षा राजमोहिनी चौहान किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष संजय उपाध्याय जिले से संगठ्न मंत्री प्रदीप कुमार,मनोज कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विकास गिरी, मनोज शर्मा, सोनू गिरी,सुनील शर्मा,पप्पू कश्यप,सुभलेश सैनी, ललिता तनेजा,गीता सैनी, दीपा,आरती देवी, रागनी बिष्ट, शिखा, पूनम, बबली,शिवानी सैनी, रीना, साबित, साधुराम सैनी, अशोक चौहान, सुशील कश्यप, दिलीप, शशी, सोनम, सोनिया,मधु, ललिता,सुशीला, कविता, बबीता, ज्योति, संगीता, उमा,पायल आदि कार्यकर्ता समिलित हुए।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *