Ratanmani Dobhal.
Haridwar.
कार्तिका पूर्णिमा के स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं को हर की पैड़ी जाने से रोकने के लिए शहर कोतवाली पुलिस द्वारा डाकघर के पास लगाया गया बैरियर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने हंगामा कर हटवाया। उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं तथा यात्रियों को कोतवाली के बैरियर पर रोके जोन पर हर की पैड़ी बड़ा बाजार, मोती बाजार, अपर रोड गुरू गोरक्षनाथ व्सयापार मंडल के दुकानदार एकत्र हुए। प्रदर्शन करने वालों में मोहनदास गोस्वामी, अतुल चौहान, सतीश चौहान, विशाल गोस्वामी, आकाश बंसल, शिवम साहू, अजय रावत, संजय गोस्वामी, सुरेंद्र चौहान, राजू गोस्वामी, सूरज सिंह, ओम प्रकाश, संजीव सक्सेना आदि शामिल है। इन व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस बिना किसी आदेश के बैरियर के जरिए लोगों को रोकने का काम कर रही थी। इसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात की, वहीं दूसरे व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस प्रशासन को आपत्ति जताई। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने बैरियर को हटाया। वहीं व्यापारियों ने आगे से इस तरह की हिमाकत ना करने की सीधी चेतावनी भी पुलिस को दी।