चंद्रशेखर जोशी।
सिडकुल की एक फैक्ट्री में मंगलवार शाम करीब चार बजे हुए हादसे में सिलेंडर फटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक हादसा सिलेंडर उतारने के दोरान हुआ। बताया जा रहा है वेलिंडग के लिए लाए गए सिलेंडरों को उतारा जा रहा था। इसी दौरान एक सिलेंडर फटने से ये हादसा हुआ।
see video here
सीओ सदर ने आयुष अग्रवाल ने बताया कि मृतको की शिनाख्त नावेद और अबरार निवासी इब्राहिमपुर, पथरी के तौर पर हुई है। हादसा इतना भयानक था कि मृतकों के छितडे उड गए। वहीं घायलों को पहले नजदीकी मेट्रो अस्पताल में भेजा गया जहां से उन्हें देहरादून के लिए रैफर कर दिया गया।
कंपनी का नाम एसयूजेड ड्रिपलेक्स वॉटर इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड बताया जा रहा है। जो सिडकुल के सेक्टर 144 में स्थित हैं। घटना के बाद एसएसपी और जिलाधिकारी ने भी मौके पर पहुंच हादसे का जायजा लिया और हादसे की जांच के निर्देश कर दिए गए हैं।
सिडकुल में सिलेंडर फटा दो श्रमिकों की मौत, तीन की हालत गंभीर, देखें वीडियो
Share News