IMG 20190918 WA0014

हरिद्वार में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी, तीन दबोचे

राजीव नामदेव।

हरिद्वार पुलिस ने रायसी क्षेत्र में चल रही अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बडी मात्रा में तमंचे, बंदूक व कारतूस बरामद किए हैं।
लक्सर कोतवाली में पत्रकार वार्ता में एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को क्षेत्र में अवैध हथियार बनाये जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने रायसी में छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर एक बंदूक, 6 तमंचे, बडी मात्रा में जिंदा कारतूस, तथा .22 के 47 राउंड  तथा हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद हुए हैं।

IMG 20190918 WA0014 IMG 20190918 WA0013

पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम दिनेश पुत्र हरी सिंह निवासी ग्राम गिद्दावाली, प्रदीप उर्फ काला पुत्र बाबूराम निवासी रायसी तथा अब्दुल पुत्र दिलशाद निवासी खेडी खुर्द कोतवाली लक्सर बताए। पूछताछ में आरोपियों ने लंबे समय से अवैध हथियार बनाकर क्षेत्र में बेचने की बात स्वीकार की है। पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया गया। इस दौरान एसपी देहात नवनीत सिंह भुल्लर मौजूद समेत पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

खुलासा करने वाली पुलिस टीम में सी ओ राजन सिंह, कोतवाल वीरेंद ्रसिंह नेगी, भिक्कमपुर चौकी प्रभारी आशीष शर्मा, एस आई मनोज नौटियाल, उमेश नेगी, यशवीर सिंह, कुलदीप कुमार, अनिल बिष्ट, डिपंल जोशी, कांस्टेबल विवेक गुंसाई, सुशील, गंगा, राजेंद्र रोतैला, प्रमोद व रामपाल शामिल थे। एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रूपये का ईनाम देने की घोषणा की है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *