high profile sex racket busted in haridwar

पुलिस से बचने के लिए कार में चलाते से सेक्स रैकेट, कॉलेज की लडकियां थी शामिल

ब्यूरो।
पुलिस की रेड से बचने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करने वाले दलालों ने सेक्स रैकेट चलाने का नायाब तरीक खोज निकाला था। होटल के कमरे या अर्पाटमेंट या घर में सेक्स रैकेट चलाने के बजाय कार में ही जिस्मफरोशी कराई जा रही थी। लेकिन कुछ समय तक रैकेट कार में चलाने के बाद पुलिस को इसकी भनक लगी और पुलिस ने दो दलालों को धर दबोचा। साथ ही एक लडकी को भी आजाद कराया गया है। बताया गया है कि इस रैकैट में कॉलेज में पढने वाली लडकियां भी शामिल हैं जो जल्द पैसा कमाने या फिर अपने खर्चे पूरे करने के लिए इसे पेशे से जुडी थी।
घटना महाराष्ट्र के नागपुर की है। नागपुर की स्पेशल जोनल स्कॉवयड ने बीते मंगलवार को मोबाइल सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए दो आरोपियों योगेश साहू और राहुल गौटे को गिरफ्तार किया है। यही नहीं 21 साल की एक छात्रों को भी आजाद कराया गया है जो कला वर्ग की द्वितीय वर्ष की छात्रा बताई जा रही है। पुलिस ने पूछताछ के बाद ये भी बताया कि इस ट्रेंड को पहली बार प्रयोग किया गया है। अभी तक घरों या होटल में कमरे किराए पर लेकर ही सेक्स रैकेट चलाया जाता था। लेकिन वहां पकडे जाने का खतरा रहता था लिहाजा पुलिस की रेड से बचने के लिए ये तरीका अपनाया गया था। ग्राहकों से सौदा तय करने के बाद दोनों दलाल कार को सुनसान जगह लगा देते थे। इसके बाद कार में लडकी को छोड कर दोनों कार का पहरा देते थे। इसके बाद वहां से निकल जाते थे। इसी तरह ग्राहकों को लुभाया जा रहा था। पुलिस ने ये भी बताया कि दोनों को कॉलेज की लडकियों को पैसे का झांसा देकर इस घंधे में लगाया जा रहा था। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया और रैकेट से जुडे दूसरे लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *