शादियों में मिलावटी पनीर मंगलौर पुलिस ने नारसन बार्डर पर चेकिंग के दौरान सात सौ किलो मिलावटी पनीर बरामद किया है। बताया जा रहा है कि पनीर अलीगढ़ से लाया गया था और देहरादून में किसी बड़ी शादी समारोह में सप्लाई किया जाना था। शुरुआती जांच में पनीर मिलावटी पाया गया जिसका सैंपल लेकर लैब भेज दिया गया है। वहीं पनीर को नष्ट कर दिया गया है।
इनपुट के बाद पुलिस ने बिछाया जाल
मंगलौर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि खुफिया इनपुट के बाद नारसन बार्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें एक पिकअप वाहन को रोका गया, जिसमें नीले ड्रम में भरकर सात सौ किलो पनीर को रखा गया था। ड्रम में पानी पीला पड़ चुका था और बदबू आ रही थी। पुलिस ने तुरंत खाद्य सुरक्षा विभाग को बुलाया और पाया कि पनीर मिलावटी है। पूरे पनीर को इसके बाद नष्ट कर दिया गया। वहीं दूसरी और चालक प्रवीण कुमार ने बताया कि पनीर को अलीगढ से लाया गया था और देहरादून में सप्लाई किया जाना था। पुलिस अब देहरादून में जहां सप्लाई किया जाना था उसकी पड़ताल कर रही है।

शादियों में मिलावटी पनीर
शादियों के सीजन में सोया खाद्य विभाग
शादियों के सीजन में मिलावटी पनीर, दूध दही, मावा और अन्य खाद्य पदार्थों की सप्लाई हो रही है। लेकिन खाद्य सुरक्षा विभाग नींद में सोया हैं। दीवाली पर कार्रवाई के बाद हरिद्वार में विभाग शादियों के सीजन में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। स्थानीय लोगों ने डीएम हरिद्वार से सख्त एक्शन लेने की मांग की है।




