लुटेरी दुल्हन
K.D.
सरकारी नौकरी करने वाले खासतौर पर युवा सिपाहियों को अपने प्रेम जाल में फंसाकर ठगने वाली लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार करने का यूपी पुलिस ने दावा किया है। आरोपी लुटेरी दुल्हन फेसबुक पर पहले सरकारी कर्मचारियों से दोस्ती करती थी और फिर उन्हें अपने कमरे पर बुलाकर उनका स्पाई कैमरे से अश्लील वीडियो बना लेती थी। उसके बाद अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लाखों की वसूली करती थी। यही पैंतरा अपनाकर लुटेरी दुल्हन पुलिस के दो सिपाहियों सहित तीन लोगों को ठग चुकी थी।
दबाव बनाकर शादी भी कर लेती थी
मामला यूपी के कानपुर का हैं जहां पुलिस को सीतापुर जेल के आरक्षी शिवम पाल ने आपबीती सुनाई। शिवम पाल ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी दोस्ती फेसबुक पर संगीता पाल नाम की युवती से हुई। दोनों में बात आगे बढी और संगीता ने शिवम को अपने कमरे पर बुलाया। जहां संगीता ने स्पाई कैमरे से शिवम की अश्लील वीडियो बना ली।
इसके बाद संगीता ने शिवम से दस लाख रुपए की डिमांड की। शिवम ने अपनी माली हालत का रोना रोया तो संगीता ने दबाव बनाकर शिवम के साथ आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। लेकिन शादी के बाद फिर से वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर संगीता की डिमांड शुरु हो गई। परेशान शिवम ने पुलिस से इंसाफ मांगा और जब जांच शुरु हुई तो सामने आया कि संगीता लुटेरी दुल्हन है और इससे पहले मध्यप्रदेश के एक सिपाही को भी इसी तरह ठग चुकी है। यही नहीं सगीता तीन शादियां कर चुकी है।
Read This Also : सुंदर—सुशील दुल्हन के चक्कर में लुटे दर्जनों दुल्हे, सुहागरात कर सबकुछ लूटने वाली दुल्हन गिरफ्तार
सरकारी कर्मचारियों को बनाती थी निशाना
पुलिस ने बताया कि संगीता इससे पहले मध्य प्रदेश पुलिस में हेंड कांस्टेबल विनय कुमार यादव का भी अश्लील वीडियो बनाकर ठग चुकी है। वहीं ये भी सामने आया है कि 2017 में सगीता की शादी आनंद बाबू नाम के व्यक्ति से हुई थी।
लेकिन आनंद बाबू को संगीता ने ये कहते हुए छोड दिया था कि आनंद बाबू नपुंसक है। बाद में पैसा लेकर मामला रफा दफा कर दिया था। संगीता सरकारी कर्मचारियों पर फोकस रखती थी और उनसे दोस्ती करने के बाद कमरे पर बुलाकर उनका अश्लील वीडियो बना लेती थी।
Read This Also : लुटेरी दुल्हन: रिया, रेखा सिमरन कौर सहित छह गिरफ्तार, सुहागरात मना दुल्हे को लूट चलती बनी
Average Rating