Lakshman Jhula Rishikesh News जल संस्थान का बाबू नहाते हुए गंगा में डूबा, एसडीआरएफ ने शव बरामद किया

Lakshman Jhula Rishikesh News जल संस्थान का बाबू नहाते हुए गंगा में डूबा, एसडीआरएफ ने शव बरामद किया

शेयर करें !

Lakshman Jhula Rishikesh News जल संस्थान देहरादून में तैनात सरकारी बाबू गंगा में नहाते हुए डूब गया। पुलिस और एसडीआरएफ ने उसका शव बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि मृतक लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र मरीज ड्राइव रिजार्ट में रुका था और गुरुवार शाम को वो गंगा में नहाने चला गया, जहां हादसा हुआ। एसडीआरएफ सर्चिंग टीम ने एस आई पंकज खरोला, ओम प्रकाश, विजय सिंह, मातबर सिंह, पंकज बिष्ट, प्रदीप नेगी शामिल थे।

`

Lakshman Jhula Rishikesh News

एक बार डुबकी लगाई लेकिन दोबारा नहीं उबर पाया
लक्ष्मणझूला पुलिस ने बताया कि मृतक 31 साल के संदीप नवानी पुत्र राकेश नवानी निवासी रामबाग कालोनी गली नंबर दो चंद मारी रोड निसरवाला थाना डोईवाला देहरादून गुरुवार शाम नहाने गए थे। एक बार वो नहाकर उपर आ गए और पत्थर पर बैठ गए। लेकिन वहां से उनका बैलेंस बिगड़ा और सीधे नदी में जा गिरे। जिसके बाद उनका कुछ पता नहीं लग पाया। एसडीआरएफ ने उनकी तलाश की। शुक्रवार सुबह डीप डाइविंग के बाद उनका शव बरामद कर लिया गया। एसडीआरएफ ने शव को निकालकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Lakshman Jhula Rishikesh News जल संस्थान का बाबू नहाते हुए गंगा में डूबा, एसडीआरएफ ने शव बरामद किया
Lakshman Jhula Rishikesh News जल संस्थान का बाबू नहाते हुए गंगा में डूबा, एसडीआरएफ ने शव बरामद किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *