हरिद्वार। सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने और ‘फेमस’ होने की होड़ में खतरनाक स्टंटबाजी करने वाले तीन युवकों पर सिडकुल पुलिस ने शिकंजा कसा है। पुलिस ने न सिर्फ दो मॉडिफाइड बाइकों को सीज किया, बल्कि युवकों से सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाकर उनके सोशल मीडिया अकाउंट से सभी स्टंट वीडियो भी डिलीट करवाए।
स्थानीय नागरिकों से सिडकुल पुलिस को सूचना मिली थी कि रामधाम, शिवालिक नगर क्षेत्र के कुछ युवक अपनी मोटरसाइकिलों को खतरनाक तरीके से मॉडिफाई करके स्टंटबाजी कर रहे हैं और इसकी वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर रहे हैं।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन युवकों को चिन्हित किया। इनकी पहचान अक्षय पाल (30), निखिल पाल (25) (दोनों रामधाम कॉलोनी, शिवालिक नगर) और ईशु कश्यप (25) (सी-47, शिवालिक नगर) के रूप में हुई।
पुलिस ने इन तीनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो बाइकों को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सीज कर दिया। सीज की गई बाइकों में एक पल्सर NS 400 (UK08BG3006) और एक यामाहा R15 (UK08AZ0673) शामिल है।
पूछताछ में तीनों युवकों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में इस प्रकार की कोई भी खतरनाक हरकत न करने की सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। पुलिस ने मौके पर ही उनके सोशल मीडिया अकाउंट से स्टंट की सभी वीडियो पोस्ट डिलीट कराईं।
थाना सिडकुल पुलिस ने आमजन से अपील की है कि इस प्रकार के खतरनाक स्टंट न करें, क्योंकि ये गतिविधियाँ स्वयं के साथ-साथ अन्य लोगों के लिए भी जानलेवा हो सकती हैं। पुलिस ने ऐसे लोगों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को देने का आग्रह भी किया है।

 


