Haridwar Viral News लड़कियों को निशाना बनाता कालनेमी, पुलिस ने काजल की फेक आईडी बनाकर किया ट्रैप, नाबालिग से किया था रेप

Haridwar Viral News लड़कियों का शौकीन था कालनेमी, पुलिस ने काजल की फेक आईडी बनाकर किया ट्रैप, नाबालिग से किया था रेप
शेयर करें !

Haridwar Viral News आपरेशन कालनेमी के तहत हरिद्वार पुलिस ने 16 साल की किशोरी के साथ रेप करने के आरोपी ढोंगी बाबा को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी दीपक सैनी निवासी ज्वालापुर मोबाइल का प्रयोग नहीं करता था और दैवीय शक्तियों का लालच दिखाकर महिलाओं और कम उम्र की लडकियों को निशाना बनाता था। दीपक सैनी के खिलाफ छह से अधिक मुकदमें दर्ज हैं और कई दूसरे राज्यों में भी इसका नेटवर्क था।

View this post on Instagram

A post shared by news129 (@news129)

काजल की फेक आईडी में धरा गया दीपक सैनी
श्यामपुर थानेदार नितीश कुमार ने बताया कि कालनेमी दीपक सैनी मोबाइल का प्रयोग नहीं करता था और फेसबुक पर ही एक्टिव था। दूसरे का नेटवर्क यूज कर व्हट्सएप कॉल करता था। दीपक सैनी को ट्रैप करने के लिए एक महिला को उसके पीछे लगाया गया। इसके लिए काजल नाम से फेक आईडी बनाई गई और फोटो देखकर दीपक सैनी ट्रैप में फंसना शुरु हो गया। इसी बीच दीपक सैनी ने पुलिस के अंडर कवर एजेंट को व्हट्सएप कॉल करना शुरु कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उसका आईपी एड्रेस निकाला और बाबा कब्जे में आ गया।

नाबालिग लड़की का किया था दुष्कर्म
आरोपी दीपक सैनी ने कांवड़ मेले के ​दौरान 16 साल की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया था। दीपक सैनी कां मां बेटी चंडी देवी मंदिर मार्ग पर मिली थी और दीपक सैनी ने किशोरी के पास जाकर बताया कि उस पर दैवीय शक्तियां हैं और उसे मार्गदर्शन की जरुरत है जिसे वो ही दे सकता है। इसके बाद वो किशोरी को चीला मार्ग पर ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया।

Haridwar Viral News

पुराना आपराधिक इतिहास है।
आरोपी पर अपनी पत्नि से मारपीट, गाली-गलौच कर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में थाना मंडी जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश में दहेज अधिनियम तथा भा.द.वि. की अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इसके अतिरिक्त भी धार्मिक स्वतंत्रता को आघात करने बलवा, मारपीट, शांतिभंग के आरोपों में कोतवाली ज्वालापुर में विभिन्न मुकदमें दर्ज हैं।

Haridwar Viral News लड़कियों का शौकीन था कालनेमी, पुलिस ने काजल की फेक आईडी बनाकर किया ट्रैप, नाबालिग से किया था रेप
Haridwar Viral News लड़कियों का शौकीन था कालनेमी, पुलिस ने काजल की फेक आईडी बनाकर किया ट्रैप, नाबालिग से किया था रेप


पुलिस ने बताया कि आरोपी खुद को परम ज्ञानी एवं त्रिकालदर्शी शिवभक्त बताकर भोली-भाली महिलाओं और छोटी बच्चियों को बहला फुसला कर प्रसाद खिला गलत कार्य करता था। पुलिस टीम आरोपी का शिकार बनी अन्य महिलाओं/बच्चियों की भी तलाश कर रही है ताकी ढोंगी बाबा को उसके किए कार्यों के लिए सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके।