Haridwar News उत्तराखण्ड सरकार की मार्च में शुरु की गई योजना के नाम पर हरिद्वार के एक भाजपा नेता की पत्नी से पांच लाख रुपए की ठगी की गई है। भाजपा नेता का आरोप है कि योजना के नाम पर पांच लाख रुपए के निवेश करने के लिए आरोपी ने खुद को योजना का अधिकारी बताया और सीएम पुष्कर सिंह धामी व मंत्री रेखा आर्य के फोटो दिखाकर पांच लाख रुपए ले लिए। बड़ी बात ये है कि आरोपी से भाजपा नेता को देहरादून के एक सीनियर नेता ने ही मिलाया था। अब आरोपी ना तो पैसे वापस कर रहा है और मांगने पर धमका भी रहा है। वहीं देहरादून के भाजपा नेता आश्वासन पर आश्वासन दिए जा रहे हैं।
कौन है हरिद्वार के भाजपा नेता
भाजपा नेता भोला शर्मा की पत्नी नीलम शर्मा निवासी मायापुर निरंजनी अखाड़ा ने पुलिस को बताया कि देहरादून में संगठन से जुड़े एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने उनकी मुलाकात सौरव मित्रा से हरिद्वार में कराई थी। सौरव ने खुद को आठ मार्च 2025 को शुरु की गई महिला सारथी योजना में स्थानीय पार्टनर बनाने की बात कही थी।
Haridwar News

सात प्रतिशत का मुनाफा मिलने का दिया झांसा
भाजपा नेता भोला शर्मा ने बताया कि योजना के तहत पांच लाख रुपए का निवेश करने के लिए बोला गया और कहा गया कि सौ गाडियां इसमें गरीब महिलाओं को दी जाएगी। इसके लिए कार्यालय और गाडियां खड़ी करने के लिए जगह होने की भी बात कही गई। कुल कमाई का सात प्रतिशत हिस्सा देने के लिए बोला गया। इस पर मार्च में ही भोला शर्मा ने पांच लाख रुपए खातों में डाल दिए।
सीएम और मंत्री रेखा आर्य के दिखाए फोटो
भाजपा नेता भोला शर्मा और पत्नी नीलम शर्मा का विश्वास जीतने के लिए आरोपी सौरव मित्रा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी और मंत्री रेखा आर्य के फोटो भी दिखाए कि योजना वजूद में आ गई है ओर सारा सिस्टम एप के माध्यम से मॉनीटर हो रहा है। मार्च से लेकर अब तक भी योजना के धरातल पर नहीं दिखने के चलते भाजपा नेता भोला शर्मा को शक हुआ और उन्होंने सीधे मुकदमा दर्ज करा दिया।
Haridwar News
देहरादून के भाजपा नेता देते रहे आश्वासन
भाजपा नेता भोला शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस बाबात देहरादून के रावत जी से भी बात की, जिन्होंने मुलाकात कराई थी। लेकिन चार महीनों से वो आश्वासन दिए जा रहे हैं। सब्र टूटने के बाद उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया है। नगर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।




