Haridwar नवविवाहता ने लगाई फांसी, पांच महीने पहले की थी लव मैरिज

Haridwar नवविवाहता ने लगाई फांसी, पांच महीने पहले की थी लव मैरिज
शेयर करें !

Haridwar हरिद्वार में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक 23 वर्षीय नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पांच महीने पहले विवाहिता ने अपने पसंद के लड़के से लव मैरिज की थी। दोनों ज्वालापुर के न्यू धीरवाली इलाके में किराए पर रहते थे। घटना बुधवार देर शाम की है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

कौन है नवविवाहिता
ज्वालापुर थाने के एसएसआई खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि ​मनीष निवासी मुज्जफरनगर ने पांच पहले पहले देवबंद सहारनपुर निवासी सुनील के साथ प्रेम विवाह किया था। दोनों यहां ज्वालापुर में किराए पर रहते थे। महिला का पति सिडकुल की कंपनी में काम करता है।
विवाद के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जब युवक घर आया तो मनीषा फांसी से लटकी हुई थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं मामले की जांच शुरु कर दी गई है।

Haridwar

Haridwar नवविवाहता ने लगाई फांसी, पांच महीने पहले की थी लव मैरिज
Haridwar नवविवाहता ने लगाई फांसी, पांच महीने पहले की थी लव मैरिज

बहन और भाई ने भी लगाई फांसी
इससे पहले सिडकुल में भाई की डांट से नाराज छोटी बहन शोभा ने जहर खाकर जान दे दी थी। वहींज्वालापुर में 23 साल के रमन ने परिवार में विवाद के कारण फांसी लगाकार जान दे दी थी। दोनों ने मंगलवार को आत्महत्या की थी।