Haridwar Accident हरिद्वार -दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक वॉलीबॉल खिलाड़ी सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा प्रेम नगर आश्रम के सामने फ्लाईओवर पर हुआ, जहां मरम्मत कार्य चल रहा था।
Haridwar Accident
हादसे का विवरण
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना बुधवार देर रात तब हुई जब वॉलीबॉल खिलाड़ी अर्पित सैनी (निवासी इब्राहिमपुर, थाना पथरी) अपने मित्र रहमान (निवासी अलीपुर, बहादराबाद) के साथ देहरादून से एक फंक्शन से लौट रहे थे। प्रेम नगर आश्रम के सामने फ्लाईओवर पर, जहां हाईवे का मरम्मत कार्य चल रहा था, अर्पित सैनी की कार अनियंत्रित होकर हाइवे पर खड़ी मशीन से जा टकराई और पलट गई।

तीन लोगों की मृत्यु
इस भीषण टक्कर के कारण, कार चला रहे अर्पित सैनी और मौके पर मौजूद मजदूर राजू राय निवासी बंगाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल एक अन्य मजदूर, आनद सिंह (निवासी पश्चिम बंगाल), को तत्काल एम्स ऋषिकेश भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों के उपचार के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई।
एक घायल की हालत गंभीर
इस हादसे में कार सवार रहमान को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए जॉली ग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने हाईवे पर चल रहे मरम्मत कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।



