Girls fight Viral Video टीका लगाने को लेकर तीन युवतियों में चले लातघूंसे, देखें वीडियो

Girls fight Viral Video टीका लगाने को लेकर तीन युवतियों में चले लातघूंसे, देखें वीडियो
शेयर करें !

Girls fight Viral Video हरकी पैडी क्षेत्र के गंगा घाटों पर यात्रियों को टीका लगाने को लेकर तीन युवतियों में हाथापाई हो गई। सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने तीनों का पुलिस एक्ट में चालान किया है। तीनों उत्तरी हरिद्वार के खडखडी की रहने वाली है। वहीं पुलिस ने ऐसी महिलाओं के खिलाफ सत्यापन अभियान शुरु कर दिया है।

क्या है पूरा मामला
हरकी पैडी क्षेत्र के गंगा घाटों पर यात्रियों को टीका लगाने के लिए कई महिलाएं खड़ी रहती है। टीका लगाने के बाद ये यात्रियों से पैसा भी लेती है। तीन महिलाएं मालवीय घाट पर यात्रियों को टीका लगाने की होड़ में आपस में लड गई। स्थानीय यात्रियों ने किसी तरह तीनों महिलाओं को छुडाया। इस बीच वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके बाद पुलिस ने तीनों महिलाओं को हरकी पैडी चौकी बुला लिया। नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि तीनों महिलाओं का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया गया है।

Girls fight Viral Video

Girls fight Viral Video टीका लगाने को लेकर तीन युवतियों में चले लातघूंसे, देखें वीडियो

पहले भी हुए है वीडियो वायरल
हरकी पैडी पर मारपीट का ये पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार यहां यात्रियों से पैसा लेने केा लेकर विवाद हो चुका है। कई बार भिखारी आपस में लड जाते हैं।

Girls fight Viral Video टीका लगाने को लेकर तीन युवतियों में चले लातघूंसे, देखें वीडियो
Girls fight Viral Video टीका लगाने को लेकर तीन युवतियों में चले लातघूंसे, देखें वीडियो