रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर : रुड़की में रविवार को एक रेलवे पटरी पर एक गैस सिलेंडर मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक लक्सर-रुड़की रेलवे ट्रैक पर ढंडेरा क्षेत्र में छावनी के पास भूछड़ी रेलवे से करीब 300 मीटर आगे शनिवार को सुबह पौने सात बजे तीन किलो का एक खाली गैस सिलिंडर मिला। इसकी सूचना पर रेलवे और सिविल पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरु की।
गनीमत रही कि सिलेंडर को पहले ही देख लिया गया और हादसा होने से टल गया। सिलेंडर किसने फेंका और कौन हादसा करना चाहता था इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आसपास के इलाकों में सीसीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर

रुड़की रेलवे स्टेशन कई मायनों में उत्तराखंड के लिए अहम है। रुड़की रेलवे स्टेशन पर 80 से अधिक ट्रेनों का स्टॉपेज है। रुड़की रेलवे स्टेशन अति संवेदनशील श्रेणी में आता है। पूर्व में भी इसे उड़ाने की धमकी भरे पत्र मिल चुके हैं। लेकिन अब रुड़की रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर खाली गैस सिलिंडर मिलने से तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। चर्चा है कि यह कोई बड़ी साजिश भी हो सकती है। जीआरपी के अधिकारी साजिश से इनकार कर रहे हैं और मामले की गंभीरता से जांच करने की भी बात कर रहे हैं।
- HRDA ने निभाई स्वच्छता की जिम्मेदारी, वीसी अंशुल सिंह की अगुवाई में पूरी एचआरडीए टीम ने चलाया अभियान
- Haridwar Viral News भाभी को मां समझता था देवर, प्रेमी के लिए देवर की हत्या करा दी, ऐसे बने थे संबंध
- Kanwar Yatra 2025 आठ की मौत, दस हजार घायलों ने लिया उपचार, 72 हजार खाज खुजली, बुखार, डायरिया लेकर आए, 183 शिव भक्तों को सांप, बंदर, कुत्तों ने काटा, एक हजार से अधिक बर्न इंजरी
- Haridwar Viral Video त्यागी और पोपली में सीज फायर, ट्रंप की भूमिका में नजर आए ये नेता, क्या शर्तें हुई तय, देखें वीडियो
- शादी डॉट कॉम पर निशा के चक्कर में लुटे गुप्ता जी, होटल में हुई बीयर पार्टी और शुरु हुआ असली खेल, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो