दीपक रावत हत्याकांड: एक्स ब्वायफ्रेंड बना रहा था दबाव, नए प्रेमी से करा दी पूर्व प्रेमी की हत्या, हरिद्वार में कहां पढ़ते थे

दीपक रावत हत्याकांड: लव, सेक्स और धोखा, एक्स ब्वायफ्रेंड बना रहा था दबाव, नए प्रेमी से करा दी पूर्व प्रेमी की हत्या
शेयर करें !

दीपक रावत हत्याकांड हरिद्वार पुलिस ने दीपक रावत हत्याकांड का खुलासा करते हुए दीपक की पूर्व प्रेमिका और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार किया है। जबकि लडकी का वर्तमान प्रेमी फरार बताया जा रहाा है। पुलिस का दावा है कि पूर्व प्रेमिका पर दीपक शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था जबकि प्रेमिका ने उससे दूरी बनाते हुए गाजियाबाद के राजा शर्मा से संबंध बना लिए थे। एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल के निर्देशानुसार पूरा केस खोलने में दारोगा अजय शाह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

क्या है पूरा मामला
मामला रुडकी के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां चन्द्रपुरी राणा चौक निवासी युवक दीपक 10 अगस्त की रात से लापता था। जांच में सामने आया कि दीपक का प्रेम प्रसंग मकतूलपुरी निवासी एक नाबालिग 17 साल की किशोरी से चल रहा था, जो उससे शादी करना चाहती थी। परिजनों के इनकार और रिश्तों में तनाव के बीच किशोरी की दोस्ती गाजियाबाद निवासी राजा शर्मा उर्फ सुखविंदर से हो गई।

दीपक रावत हत्याकांड: लव, सेक्स और धोखा, एक्स ब्वायफ्रेंड बना रहा था दबाव, नए प्रेमी से करा दी पूर्व प्रेमी की हत्या
दीपक रावत हत्याकांड: लव, सेक्स और धोखा, एक्स ब्वायफ्रेंड बना रहा था दबाव, नए प्रेमी से करा दी पूर्व प्रेमी की हत्या

राजा शर्मा को जब किशोरी के पुराने संबंध का पता चला तो उसने दीपक को धमकाया। इसी बीच किशोरी ने राजा शर्मा को बताया कि दीपक उस पर लगातार शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा है। इसके बाद राजा शर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर दीपक को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।

दीपक रावत हत्याकांड

प्रेमिका अपने साथ लेकर गई दीपक रावत को
योजना के तहत किशोरी ने दीपक को फोन कर 10 अगस्त की रात मोदीनगर चलने के लिए कहा। दीपक उसे मोटरसाइकिल पर लेकर मोदीनगर पहुंचा, जहां सुभारती मेडिकल कॉलेज के पास राजा शर्मा और उसके दो साथी मिले। तीनों युवक दीपक को अपने साथ छोटा हरिद्वार नहर पटरी पर ले गए और रात करीब एक बजे गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

इसके बाद शव को गंगा नहर में फेंक दिया गया और मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। जांच में पता चला कि हत्या के बाद से राजा शर्मा फरार है और मुंबई भाग गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम मुंबई रवाना हो चुकी है। पुलिस ने प्रेमिका और उसके दोस्त मोहसिन निवासी गाजियाबाद को अरेस्ट कर लिया है।