अवैध संबंध उत्तर प्रदेश के एटा की रहने वाली एक महिला ने अपने पुरुष मित्र को अपनी ही सगी बेटी की हत्या करने की सुपारी दी लेकिन बेटी ने सुपारी किलर से दोस्ती कर उसे शादी का आफर दिया और अपनी मां की हत्या करा दी। पुलिस ने मां की हत्या में आरोपी सुपारी किलर और बेटी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। वहीं पूरा मामला मां और बेटी के अवैध संबंधों से जुड़ा होना बताया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि पांच अक्टूबर को एटा में बाजरे के खेत में अलका पत्नी रमाकांत का शव मिला था। पुलिस ने बताया कि अलका का सुभाष नाम के एक व्यक्ति से दोस्ती थी और उसने अपनी बेटी की हत्या करने की सुपारी पचास हजार रुपए में सुभाष को दी थी। मां इस बात से नाराज थी कि बेटी के किसी दूसरे व्यक्ति से अवैध संबंध थे जो मां को पसंद नहीं था। सुभाष ने महिला की बेटी की हत्या का प्लान बनाया लेकिन इस बीच दोनों की दोस्ती हो गई और सुपारी किलर सुभाष ने मां का प्लान बेटी को बता दिया।
अवैध संबंध
बेटी ने शादी का आफर दिया और करवा दी मां की हत्या
वहीं बेटी को जब इस बात का पता लगा कि उसकी मां ही उसे मरवाना चाहती है तो बेटी ने सुपारी किलर सुभाष को खुद से शादी का आफर दिया लेकिन शर्त रखी कि पहले उसे अलका को मारना होगा। इस बीच दोनों ने अलका को एटा बुलाया और वहां गला दबाकर अलका की हत्या कर उसका शव बाजरे के खेत में फेंक दिया। लेकिन दोनों की ये साजिश पुलिस से छिप नहीं पाई और पुलिस ने आरोपी सुपारी किलर सुभाष सहित बेटी को गिरफ्तार कर लिया।
Average Rating