छात्रा के अश्लील फोटो अपलोड किए : हरिद्वार के रुड़की में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बीकॉम की छात्रा ने गंगा में छलांग लगा दी। पुलिस ने उसकी काफी तलाश की लेकिन अभी उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। हालांकि गंगा किनारे झाडियों में उसका दुपट्टा मिला है। वहीं बताया जा रहा है छात्रा ने घर पर एक सुसाइड नोट छोडा है जिसमें उसने गंगा में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। साथ ही कारण बताते हुए उसने लिखा है कि एक लडने के सोशल मीडिया के जरिए उसे चरित्र पर लांछन लगाए हैं।
छात्रा के अश्लील फोटो अपलोड किए

मंगलौर क्षेत्र की रहने वाली है छात्रा
पुलिस ने बताया कि लडकी मंगलौर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और उसके परिजनों को जानकारी लगने पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गंगनहर में युवती की तलाश की। युवती एक कॉलेज में बी कॉम की छात्रा है। बताया जा रहा है कि किसी ने उसकी फेसबुक पर फेक आईडी बनाई और उसके आपत्तिजनक फोटो अपलोड कर दिए। इससे छात्रा परेशान हो गई। उसने घर में सुसाइड नोट छोडा और अपना मोबाइल छोडकर गंगनहर में छलांग लगा दी। फिलहाल काफी तलाश करने के बाद भी युवती का कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- धर्मनगरी में नशे के सौदागरों पर हरिद्वार पुलिस का ‘प्रहार’, 21 किलो गांजे की बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार-

- HRDA का ‘ऑपरेशन बुल्डोजर’: हरिद्वार—रुड़की में अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर, करोड़ों फंसे, क्या बोले अधिकारी

- Haridwar Viral News हरिद्वार के निजी अस्पतालों में डॉक्टरों की फर्जी तैनाती, छापे में हुआ खुलासा, एक्शन

- Dehradun Club का ‘बाउंसर सचिन’ निकला बांग्लादेशी मामून हसन, त्यूणी की लड़की रीना से किया निकाह, फेसबुक पर हुआ था प्यार

- CM Pushkar Singh Dhami फिर देश के लिए नजीर बना उत्तराखण्ड, धाकड़ धामी के इन खनन सुधारों से उत्तरखण्ड का नाम हुआ रोशन





