हरिद्वार की बेटी अदीति तोमर बनी अफसर हरिद्वार की बेटी अदीति तोमर ने यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयेाग परीक्षा पास कर हरिद्वार का नाम रोशन किया है। उन्होंने 247वीं रकैं प्राप्त की है। अदिति तोमर के बड़े भाई भी आईपीएस अफसर हैं।
अदिति तोमर के पिता तेजवीर सिंह तोमर एसएमजेएन डिग्री कॉलेज हरिद्वार और माता शशि प्रभा महिला डिग्री कॉलेज सटीकुंड कनखल में प्रोफेसर है। वहीं अदीति को बधाई देने के लिए घर पर तांता लगा हुआ है।
हरिद्वार की बेटी अदीति तोमर बनी अफसर
किस स्कूल से पढ़ी हैं अदीति
अदीति तोमर ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा डीपीएस रानीपुर से की है। इंटर यहां से करने के बाद उन्होंने राजस्थान से कंप्यूटर साइंस में स्नातक किया। घर में रहकर ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की।
हालांकि ये उनका तीसरा प्रयास था। इससे पहले 2021 और 2022 में भी उन्होंने परीक्षा दी लेकिन वो परीक्षा पास नहीं कर पाई। लेकिन तीसरे प्रयास में उन्हें आईपीएस बनने का मौका मिला। वो बताती हैं कि उन्होंने घर में रहकर ही परीक्षा की तैयारी की और उन्हें अपने भाई जो लक्षदीप में तैनात हैं, उनका काफी सहयोग मिला तैयारी करने में।
Average Rating