बागेश्वर जिला अस्पताल उत्तराखंड के बागेश्वर जिला अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर और एक विवाहित नर्स के बीच कथित संबंध का मामला पुलिस हस्तक्षेप के बाद आपसी सहमति से सुलझ गया है। यह मामला पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था। अस्पताल में तैनात डॉक्टर पर आरोप था कि वो विवाहित नर्स को लेकर फरार हो गया है। वहीं इस मामले में पति ने पुलिस ने संपर्क किया जिसके बाद मामला शांत हो गया।
पति ने की नर्स से बात
जानकारी के अनुसार, नर्स के पति ने अपने और डॉक्टर के कथित अफेयर को लेकर पुलिस से संपर्क किया था। इसके बाद पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया और दोनों बालिग पक्षों से बातचीत की। इसके बाद पति और नर्स की बात कराई गई। नर्स ने भी अपने पति को डॉक्टर के साथ ही रहने की बात कही है।
बागेश्वर जिला अस्पताल

आपसी सहमति से हुआ फैसला: चूंकि डॉक्टर और नर्स दोनों बालिग हैं, इसलिए पुलिस ने आपसी सहमति से मामले को सुलझाने पर जोर दिया। सूत्रों के मुताबिक, नर्स, जो एक बच्चे की माँ भी हैं, उन्होंने अंततः अविवाहित डॉक्टर के साथ ही रहने पर सहमति जताई है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
मामला चर्चा का विषय बना: वहीं मामला प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर ये मामला काफी वायरल हो रहा है। वहीं डॉक्टरों के संगठन ने इस मामले में हस्तक्षेप करने से साफ इनकार कर दिया है।



