तीन बच्चों के साथ महिला नहर में कूदी, महिला को बचाया, एक बच्चे का शव बरामद, दो लापता

विकास कुमार।

राजधानी देहरादून के सहसपुर थाना इलाके में एक महिला ने पहले अपने 3 बच्चों के साथ शक्ति नहर में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालाकिं महिला को स्थानीय युवकों ने किसी तरह बचा लिया। लेकिन उसके तीनो बच्चे बाह गए। इनमें से एक कि बॉडी बरामद कर ली गई है। जबकि दो बच्चों का कुछ पता नही चल पाया है, जिनकी तलाश में कोतवाली जल पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

पुलिस के अनुसार रब्बानी पत्नी शहज़ाद निवासी हसनपुर थाना सहसपुर की ओर से अपने तीनो बच्चों के साथ शक्ति नहर विकासनगर में आत्महत्या का प्रयास किया। नहर में गिरे बच्चो में जालम उम्र 12 वर्ष, जैद उम्र 10 वर्ष नहर में लापता हैं। जबकि जिया उम्र 4 वर्ष का शव बरामद कर लिया गया है। वही पुलिस के अनुसार महिला पारिवारिक कारणो से परेशान थी और उसके पति किसान हैं। फिलहाल महिला अपने परिजनों के साथ है और लापता बच्चों की तलाश की जा रही है।

Share News
error: Content is protected !!