विकास कुमार।
हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के अम्बुवाला गांव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां एक पति पत्नी का शव मिला है। शुरुआती जांच में पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। हालांकि बताया जा रहा है कि जगदीश ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या की उसके बाद खुद को भी गोली मार ली। पुलिस इसे संयुक्त सुसाइड का केस भी मान रही है। हालांकि फिलहाल मामले की जांच सभी एंगल से की जा रही है।
थाना प्रभारी दीपक सिंह ने बताया कि अंबु वाला चौक के पास जगदीश प्रजापति और उनकी 23 वर्षीय पत्नी पुष्पा प्रजापति अपने घर में रहते थे। उनकी बॉडी आज घर में पड़े होने की सूचना आज पड़ोस के लोगों ने दी । पुलिस को मौके से दोनों के शव बरामद हुए दोनों को गोली लगी थी पुलिस को एक तमंचा भी बरामद हुआ है । फिलहाल मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और मामले की जांच की जा रही है प्रथम दृष्टया यह सुसाइड का मामला भी प्रतीत हो रहा है।