IMG 20211024 WA0000

छात्र की हत्या पर फिर बिफरे परिजन, दिया धरना, पुलिस जल्द खुलासे के कर रही दावा

अतीक साबरी।
मंगलौर। 11वीं के छात्र की हत्या से गुस्साए परिजनों ने एक बार फिर से सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। बीते रोज छात्र का शव एक खेत से बरामद होने के बाद भी परिजनों ने जाम लगाकर हंगामा किया था वहीं पुलिस ने परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया और देर रात ही शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपूर्द कर दिया था।
लहबोली गांव निवासी 18 वर्षीय मंजीत पुत्र अशोक कक्षा 11 का छात्र 22 अक्टूबर से लापता था छात्र का शव 23 अक्टूबर की शाम को मखदुमपुर में मिला था छात्र के शरीर पर दो गोलियां मारी गयी थी वहीं शव मिलने के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को हाईवे पर रखकर जाम लगाया था परिजनों की मांग थी कि ह्त्यारोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए हंगामा बढ़ते पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे
और एसपी देहात ने परिजनों को समझाया था और 24 घंटे में हत्या के खुलासे का आश्वासन देते हुए जाम को खत्म करवाया था वहीं देर रात पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाने के साथ परिजनों के सुपुर्द कर दिया था आज सुबह ही फिर से परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। परिजनों की मांग है कि जब तक हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक वह हाईवे जाम रखेंगे
वहीं ग्रामीणों की भारी भीड़ देखते हुए विभिन्न थानों के पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मौके पर पहुंचे तहसीलदार, एसपी देहात एवं अन्य अधिकारी परिजनों से वार्ता कर उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं घटना को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी था।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *