Uttarakhand Viral News कैंसर से जूझ रहे रिटायर्ड कर्मचारी को इलाज के बहाने ले जाकर मार डाला, यूपी के मामा—भांजे गिरफ्तार

Uttarakhand Viral News कैंसर से जूझ रहे रिटायर्ड कर्मचारी को इलाज के बहाने ले जाकर मार डाला, यूपी के मामा—भांजे गिरफ्तार

शेयर करें !

Uttarakhand Viral News कैंसर से जूझ रहे रिटायर्ड कर्मचारी को इलाज के बहाने सहारनपुर ले जाकर मामा—भांजे ने गला दबाकर हत्या कर दी। यही नहीं रिटायर्ड कर्मचारी का मोबाइल फोन और आधार कार्ड लेकर उसके खातों से करीब तेरह लाख रुपए निकाल लिए। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने यूपी के मामा—भांजे को गिरफ्तार कर लिया है। मामला देहरादून के रायपुर का है।

क्या है पूरा मामला
संजय कुमार निवासी लखनउ यूपी ने छह मार्च को पुलिस को बताया कि उसके चाचा जगदीश कुमार से एक मार्च से संपर्क नहीं हो पा रहा है और उनका मोबाइल भी बंद है। चूंकि जगदीश खनन विभाग में रिटायर्ड कर्मचारी थे और देहरादून के रायपुर में रह रहे थे। उन्होंने शादी भी नहीं की थी। पुलिस ने जांच शुरु की तो उनके खातों से तेरह लाख रुपए निकाले जाने का मामला सामने आया।

Uttarakhand Viral News

रिक्शा चालक ने दोस्ती कर दिया धोखा
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि आरोपी मोहित त्यागी ने बताया कि वह मूल रूप से देवबन्द सहारनपुर उ0प्र0 का रहने वाला है तथा वर्तमान में पुष्प विहार गुजरोंवाली चौक, थाना रायपुर देहरादून में किराये पर रह रहा है तथा रायपुर से गुजरोंवाली क्षेत्र में ई-रिक्शा चलाने का कार्य करता है। अभियुक्त की मुलाकात 04 वर्ष पूर्व मृतक जगदीश से गुजरोवाला चौक पर हुई थी, जो मूल रूप से रायबरेली उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। मृतक जगदीश अक्सर पूरे दिन गुजरोवाला चौक पर बैठे रहते थे तथा अभियुक्त वहीं पर सवारी का इंतजार करता था। अक्सर मुलाकात होने के कारण दोनो के बीच अच्छी जान पहचान हो गयी थी तथा मृतक जगदीश अपनी सारी बातें अभियुक्त से साझा करते थे।

Uttarakhand Viral News कैंसर से जूझ रहे रिटायर्ड कर्मचारी को इलाज के बहाने ले जाकर मार डाला, यूपी के मामा—भांजे गिरफ्तार
Uttarakhand Viral News कैंसर से जूझ रहे रिटायर्ड कर्मचारी को इलाज के बहाने ले जाकर मार डाला, यूपी के मामा—भांजे गिरफ्तार

मृतक से आपसी बातचीत के दौरान अभियुक्त को मृतक जगदीश के अविवाहित होने तथा उनके आगे पीछे किसी के न होने की जानकारी प्राप्त हुई। साथ ही मृतक का अपने रिश्तेदारों से भी ज्यादा सम्पर्क न होना उसके संज्ञान में आया। मृतक जगदीश को मुँह का कैंसर था, जिस कारण वो हमेशा अपने मुंह पर मास्क लगाकर रखते थे तथा मृतक द्वारा अभियुक्त को अपने मुंह के कैंसर के कारण परेशान रहने तथा काफी इलाज के बाद भी बीमारी के ठीक न होने की बात बताई गई थी। इसके अतिरिक्त मृतक के देहरादून में खनन विभाग से सेवानिवृत्त होने तथा उसके खाते में 24 से 25 लाख रू0 जमा होने की जानकारी मृतक द्वारा आपसी बातचीत के दौरान अभियुक्त को दी गयी थी।

Uttarakhand Viral News

जिस पर अभियुक्त ने मृतक जगदीश के खाते से पैसे निकालने की योजना बनाई तथा योजना में सहारनपुर के रहने वाले अपने मामा प्रवीण त्यागी को काफी पैसा मिलने का लालच देते हुए शामिल कर लिया। योजना के मुताबिक अभियुक्त मोहित द्वारा मृतक जगदीश को देवबंद में कैंसर के एक अच्छे डाक्टर के होने तथा उसके इलाज से उनकी बीमारी को जड से खतम होने के बारे में बताते हुए उन्हें सहारनपुर चलने के लिये राजी किया गया। योजना के मुताबिक अभियुक्त मोहित दिनांक: 04-02-25 को मृतक जगदीश को अपनी सेन्ट्रो कार से अपने मामा के घर देवबंद ले गया जहां  अगले दिन दोनो अभियुक्तों द्वारा मृतक जगदीश की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी तथा मृतक के शव को अपनी कार की डिग्गी में डालकर 07-08 कि०मी० आगे अम्भेटा देवबंद की नहर में फेंक दिया तथा मृतक का की पैड वाला मोबाइल फोन तथा उसके आधार कार्ड की फोटो अपने पास रख ली। घटना के बाद अभियुक्त मोहित अपने मामा को देवबंद में छोडकर वापस देहरादून आ गया, जहां उसने मृतक के फोन से सिम निकालकर उसे अपने फोन में डाल दिया तथा उसके आधार कार्ड से लिंक कर  उसकी एक यू0पी0आई0 आई0डी0 तथा अपने मोबाइल पर फोन पे एप्लीकेशन को एक्टिवेट कर उसके माध्यम से कई बार ट्रांजेक्शन करते हुए करीब 13 लाख रू0 अपने खाते में ट्रांसफर कर लिये। उक्त पैसों में से कुछ पैसे अभियुक्त द्वारा अपने मामा को नगद तथा कुछ पैसों की उसके नाम पर एफ0डी0 की गयी  थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *