Uttarakhand Landslide Video उत्तराखण्ड के चमोली में पहाड दरकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पहाड दरकने और मजदूर जान बचाकर भागते हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार घटना में मजदूर बाल बाल बचे जबकि निर्माण कार्य में लगी मशीन मलबे की चपेट में आ गई।
Uttarakhand Landslide Video
चमोली के जोशीमठ से पहले हो रहा था निर्माण
जोशीमठ से 12 किमी पहले हेलंग मारवाडी तक पांच किमी लंबे बाईपास का निर्माण किया जा रहा था। आल वेदर रोड प्रोजेक्ट के तहत ये काम चल रहा था। निर्माण के दौरान अचानक पहाडी दरकने लगी और देखते ही देखते पहाडी का पूरा हिस्सा नीचे आ गया। किसी तरह मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई। वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण के दौरान नियमों को ताक पर रखा जा रहा है। यही कारण है कि भू स्खलन हो रहा है। वहीं वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है।
उत्तराखण्ड में जोशीमठ से पहले हाईवे के पास भूस्खलन हो गया, निर्माण कार्य में लगे मजदूर बाल बाल बचे#UttarakhandNews #Joshimath #Landslide #SalmanKhan𓃵 #UttarakhandNews pic.twitter.com/B7kXUtsKwA
— news129 (@news_129) October 14, 2024
Average Rating