विकास कुमार।
कांग्रेस के टिकट के बंटवारे में हरिद्वार की कई सीटों पर फिर से दिमागी कसरत तेज हो गई है। हालांकि कुछ सीटों पर नाम फाइनल कर लिए गए हैं लेकिन जो सीटें फाइनल नहीं हुई हैं उनमें एक अदद काबिल उम्मीदवार की तलाश जारी है। सूत्रों के मुताबिक, हरिद्वार ग्रामीण, लक्सर, खानपुर, ज्वालापुर, रानीपुर और रुडकी वो सीटें हैं जहां फिर से सोच विचार किया जा रहा है।
—————————
पहली सूची में हो सकती है तीन सीटें फाइनल
शनिवार शाम सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक में पैनल पर चर्चा हुई और बैठक में हरिद्वार की कई सीटों पर पेंच अटक गया। सूत्र बताते हैं कि हरीश रावत को एक संदेश देने का भी प्रयास किया गया, जिसके बाद जिन सीटों पर टकराव है उन पर हरीश रावत अपने तेवर ढीले कर सकते हैं। वहीं कुछ सीटों पर उनकी राय को तवज्जो दी जा रही है। लेकिन इनके बाद भी सर्वे के आधार पर कुछ नामों को जोडा घटाया जा रहा है। पहली सूची में भगवानपुर, कलियर और मंगलौर फाइनल हो जाएगी। इसके अलावा बाकी सीटों पर कशमकश जारी है। हरिद्वार ग्रामीण पर अनुपमा और खानपुर में विरेंद्र रावत अटके हुए हैं। वहीं हरीश रावत पर फैसला छोड दिया गया है कि वो क्या चाहते हैं। हाईकमान चाहता है हरीश रावत चुनाव ना लडें लेकिन ये भी संभव है कि परिवार में टकराव की संभावना को देखते हुए हरीश रावत खुद ही चुनावी मैदान में आ जाएं।
खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117