Vikas Kumar
मंत्री हरक सिंह रावत को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है। वहीं दूसरी ओर उन्हें भाजपा से भी छह साल के लिए बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत कांग्रेस के संपर्क में थे और संभावना है कि वो कल कांग्रेस में जा सकते हैं। भाजपा ने ये फैसला हरक सिंह रावत की दबाव की रणनीति के कारण लिया है।
गौरतलब है कि हरक सिंह रावत भाजपा छोडने के लिए कई दिनों से दबाव की राजनीति कर रहे थे। भाजपा से वो अपनी पुत्रवधु के लिए टिकट मांगना चाहते थे। लेकिन भाजपा ने उन्हें दो टूक मना कर दिया था। इसके बाद उन्होंने रविवार को दिल्ली रवानगी की।
वहीं माना जा रहा है कि कल वो अपने कुछ विधायकों के साथ दिल्ली में कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं। इसके संकेत शनिवार रात को ही मिल गए थे। जबकि, सीईसी की बैठक को टाला गया था और रविवार को होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक को भी स्थगित कर दिया गया था। अब सोमवार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक से पहले ही हरक सिंह रावत की ज्वाइनिंग हो सकती है।
ये तो सब होना तय था बहुत समय से इसकी रिहर्सल चल रही थी
ऐक बहाना बना कर दल बदलना तो पहले ही तय कर लिया था हरक ओर रावत जी ने