Umesh Kumar Viral Video उमेश कुमार अश्लील वीडियो मामले में क्या निकला, सोशल मीडिया पर चर्चा वायरल

Umesh Kumar Viral Video उमेश कुमार अश्लील वीडियो मामले में क्या निकला, सोशल मीडिया पर चर्चा वायरल

शेयर करें !

Umesh Kumar Viral Video खानपुर विधायक उमेश कुमार के कथित अश्लील वीडियो की चर्चा सोशल मीडिया पर एक बार फिर वायरल हो गई है। खानपुर के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन से ताजा विवाद के बाद अब एक बार फिर उमेश कुमार को इस मामले में निशाने पर लिया जा रहा है। हालांकि इस मामले में रुडकी में पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था और वीडियो को फोरेंसिक जांच के लिए भी भेजा था। इस जांच में क्या निकला और क्या ये वीडियो डीपफेक था जिसका उमेश कुमार पक्ष की ओर से दावा किया जा रहा था।

क्या था वीडियो में
खानपुर के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की ओर से सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए दावा किया गया था कि ये वीडियो उमेश कुमार का है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा था कि उमेश कुमार एक महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में दिख रहे हैं। हैप्पी एंडिंग से वायरल हुआ ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहा। इस मामले में भाजपा नेत्री भावना पांडे ने भी मोर्चा खोला और उमेश कुमार पर कई तरह के आरोप लगाए।

वहीं उमेश कुमार पक्ष की ओर से भी इस मामले में केस दर्ज कराया गया, जसके बाद वीडियो को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया था। वहीं उमेश कुमार ने इस वीडियो के फर्जी होने और वीडियो के जरिए राजनीतिक छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया था।

Umesh Kumar Viral Video

Umesh Kumar Viral Video उमेश कुमार अश्लील वीडियो मामले में क्या निकला, सोशल मीडिया पर चर्चा वायरल
Umesh Kumar Viral Video उमेश कुमार अश्लील वीडियो मामले में क्या निकला, सोशल मीडिया पर चर्चा वायरल

क्या बोली पुलिस
वीडियो मामले की जांच कर रही पुलिस टीम के अनुसार जिस वीडियो को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था, उस वीडियो में छेड़छाड़ की गई थी। इस बात को फोरेंसिक टीम ने बताया। हालांकि किस स्तर की छेडछाड थी, क्या आवाज के साथ हुई थी या फिर चेहरा बदला गया था। इस बारे में पुलिस ने बहुत ज्यादा जानकारी पुलिस ने साझा नहीं की। वहीं दूसरी ओर सवाल ये भी है कि क्या वीडियो डीपफेक था या नहीं, ये भी साफ नहीं है।

Umesh Kumar Viral Video

वीडियो पर घिरे थे उमेश, पीडिता भी नहीं आई सामने
उमेश कुमार के कथित अश्लील वीडियो मामले में जमकर राजनीति हुई थी। इस मामले में भाजपा, कांग्रेस और अन्य समाज सेवी भी उमेश कुमार पर हमलावर थे। लेकिन वायरल वीडियो सही है या नहीं इससे बडी बात ये है कि वीडियो में दिख रही पीडिता सामने नहीं आई, ना ही उसने कोई शिकायत पुलिस से की। फिलहाल रह रहकर ये मामला उठता रहता है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में छेडछाड की बात कहते हुए कुछ हद तक उमेश कुमार को राहत दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *