चंद्रशेखर जोशी।
उत्तराखण्ड क्रांति दल की नेत्री का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यही नहीं कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस वीडियो में महिला नेत्री कुछ दूसरी महिलाओं के साथ बैठी है और खुद ही कह रही है कि हम दिन में शराब पी रहे हैं। इस वीडियो में महिला नेत्री ये भी कहते हुए सुनाई दे रही है कि वो एक बार विधायक बन गई तो सबकी छुट्टी कर देगी। यही नहीं इस दौरा हंसी ठिठौली भी चल रही है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो किसी पुरुष ने बनाया है। वहीं दूसरी ओर महिला नेत्री का एक दूसरा वीडियो भी वायरल हुआ है।
इस वीडियो में महिला नेत्री के साथ कुछ दूसरी महिलाएं एक दूसरे से मस्ती हंसी ठिठौली करती नजर आ रही है। यही नहीं एक महिला इसमें दूसरी महिला के कपडे उतारने का प्रयास भी कर रही है। वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखण्ड क्रांति दल ने जांच बिठा दी है। महिला नेत्री देहरादून के विकास नगर की बताई जा रही है। इस संबंध में खबर कुछ दिन पहले अखबार में भी प्रकाशित हुई थी। हिंदुस्तान अखबार ने भी इस खबर को प्रकाशित किया था।
वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि महिला नेत्री का वीडियो वायरल होने की बात सामने आई है। ये जांच की जा रही है कि आखिर ये किसने और क्यों वायरल किया है। साथ ही महिला के खिलाफ भी जांच चल रही है। जांच पूरी होते ही इसमें कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद से यूकेडी के कई नेता सकते में है और अपने कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा के अनुसार संयम और अनुशासन में रहने की हिदायत दी गई है।
यूकेडी महिला नेत्री का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, पार्टी ने बिठाई जांच
Share News