Suicide in Haridwar पिता की डांट से नाराज भाई—बहन ने की आत्महत्या, घर में ईद से पहले मातम पसरा

करवा चौथ पर्व मना कर लौट रहे दो भाइयों की सड़क हादसे में मौत, हरिद्वार का मामला

अतीक साबरी।

Haridwar जनपद के झबरेड़ा लखनोता मार्ग पर शेरपुर गांव के समीप हुए सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक सरोली गांव निवासी जयपाल व मुनेश हरचंदपुर गांव में रिश्तेदारी में करवा चौथ का पर्व मनाने के लिए गए हुए थे। जब वह वापस लौट रहे थे तो शेरपुर गांव की पुलिया के समीप उनकी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में जा टकराई। दरअसल सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करते समय उनके सामने से वाहन आ गया जिससे आंखों पर पड़ी रोशनी की वजह से वह सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली को नहीं देख पाए।

उनके साथ गांव का ही एक युवक भी था तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया यहां पर दोनों भाइयों की मौत हो गई। जबकि तीसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है घायल खिलाड़ी है जो शाम के समय लौटा था। रास्ते में वह भी इनके साथ ही बाइक पर सवार हो गया गांव में कोहराम मचा हुआ है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *