two arrested for selling sex power drugs in the wake of baba ramdev

बाबा रामदेव का सहारा लेकर मर्दाना ताकत बढ़ाने वाली दवाईयां बेचकर कमाएं करोड़ो, दो गिरफ्तार, कई फरार


विकास कुमार।
योगगुरु और आयुर्वेद के ब्रांड बन चुके बाबा रामदेव की तस्वीर का सहारा लेकर यूपी के आगरा की कंपनी ने यौनवर्धक और यौनांग वर्धक दवाईयां व तेल बेचकर करोडों के वारे न्यारे कर दिए। पिछले पंद्रह सालों से कंपनी ये धंधे में लगी थी और बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से बाबा रामदेव की तस्वीर का सहारा गलत तरीके से लेकर धोखाधडी कर मुनाफा कमाया जा रहा था। इस मामले में पतंजलि योगपीठ की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गय जिसमें जांच के बाद पुलिस ने कंपनी के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि पांच अन्य फरार बताए जा रहे हैं।

————————————————————
कैसे चलता था मर्दाना ताकत का पूरा धंधा
रानीपुर थाना प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी सोशल मिडिया के माध्यम से विज्ञापन जारी कर विज्ञापन में मो0न0 9098966966 व 8388998822 देकर लिंग वर्धक दवाईयाँ तेल व कैपसूल हेतु प्रलोभन दिया जाता था। जिसमें लोगो को विश्वास में लेने व कम्पनी की विक्री में बढोत्तरी करने के लिये स्वामी रामदेव जी के चित्र का प्रयोग किया जाता था। उक्त मोबाइल नम्बरो पर यदि कोई व्यक्ति कॉल कर सम्पर्क करता था तो वह कॉल डायवर्ट होकर जनपद आगरा स्थित कॉल सेन्टर में रखे गये मोबाइल में से किसी मोबाइल नम्बर पर आती थी। जिसे यहां पर मौजूद एजेन्टो के द्वारा रिसीव किया जाता था। और बात करने वाले ग्राहकों को सेक्स वर्धक व लिंग वर्धक दवाईयों को लेने हेतु राय दी जाती थी। तथा उसेक बाद सम्बन्धित ग्राहक से ऑनलाईन पेमेन्ट प्राप्त करने के बाद उन्हें कुरियर के माध्यम से ऑनलाईन सेक्स वर्धक व लिंग वर्धक दवाईयाँ उनके पते पर भेजी जाती थी। जिसमें कम्पनी हैमर ऑफ थॉर, नव्या ग्रुप, फर्म का प्रयोग किया जाता था। इसके लिए बाकायदा कॉल सेंटर बनाया हुआ था जिसे सीज कर दिया गया है।

———————
क्या—क्या बरामद हुआ
मोबाइल लैपटॉप के अलावा पुसिल ने स्वामी रामदेव के अश्लील प्रिन्टेड फोटो विज्ञापन व भारी मात्रा में कथित यौनवर्धक दवाईयां व तेल बरामद किया गया है।

——————
गिरफ्तार और फरार आरोपी
01 आकाश शर्मा पुत्र स्व० श्री किशनपाल निवासी सेक्टर 08 म0नं0 1048 आवास विकास कालोनी नियर सेन्ट्रल जैल थाना जगदीशपुरा जनपद आगरा उम्र
02-सतीश कुमार पुत्र श्री विनोद कुमार निवासी 46/965 किशोरपुरा थाना जगदीशपुरासिविल लाईन जनपद आगरा ।
फरार अभियुक्तगण का विवरण-
01- गजेन्द्र यादव पुत्र रामवीर सिंह निवासी ग्राम बाईपुर थाना सिकन्दरा जनपद आगरा कम्पनी के मालिक नोट- कम्पनी का मालिक गजेन्द्र यादव उपरोक्त पूर्व में अपने गांव बाईपुर के प्रधान पद का प्रत्याशी भी रहा है।
2- दिलीप यादव पुत्र कालीचरण निवासी ग्राम कुंवाखेड़ा थाना ताजगंज जनपद आगरा कम्पनी केसहमालिक
3- राजेश यादव निवासी गांव अहीरपुरा जाट रुणकत्ता आगरा कम्पनी के अन्य कार्य
4- बालकिशन पुत्र रामवीर सिंह कम्पनी के कार्यों को देखने वाला 5-पीयूष पुत्र संजीव कुमार निवासी गोपी नगर कम्पनी में एजेन्टदेखने वाला
6- बादल ठाकुर निवासी राधा नगर सिकन्दरा कम्पनी में ऐजेन्ट 7- शरद कम्पनी के विज्ञापन इलेक्ट्रानिक मिडिया पर चलाना का कार्य देखता है।

Share News