IMG 20220622 WA0003

हरियाणा के यात्रियों ने कार चालक को पीटा, महिला ने भी किये हाथ साफ, देखें वीडियो

विकास कुमार।

हरियाणा के यात्रियों ने युवक को जमकर पीटा वहीं युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के रोड़ बेलवाला में मंगलवार देर रात हरियाणा के कुछ यात्री रोडी बेलवाला में एक ढाबे पर जमीन पर बैठकर खाना खा रहे थे तभी वहां से एक एक कार बैक हो रही थी बैक करते समय हरियाणा के यात्री थे टकरा गई कार टकराते ही हरियाणा के यात्रियों को गुस्सा आ गया और गाली गलोज करते हुए हरियाणा के यात्री ने कार चला को जमकर पीटा।

वीडियो देखने के लिए watch on you tube पर क्लिक करें

उधर रोड़ बेलवाला निवासी एक युवक ने वही कार चालक को छुड़ाने के लिए रोटी बेल वाला युवक बीच में आ गया हरियाणा के यात्रियों ने कार चालक को छोड़ रोड़ी बेलवाला युवक को पकड़कर जमकर पीटना शुरू कर दिया वही किसी तरह अपनी जान बचाकर युवक भागने लगा फिर युवक ने पत्थर उठाकर यात्री के ऊपर बरसाने शुर कर दिया जैसे ही युवक ने यात्रियों के ऊपर पत्थर बरसाना शुरू किया यात्री वहां से जान बचाकर फरार हो गए।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *