अतीक साबरी।
गंगनहर में एक महिला को बचाने के चक्कर मे एक युवक नहर में डूबकर लापता हो गया है, आसपास स्नान कर रहे लोगो ने युवक को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन इसका कुछ पता नही चल पाया है।
गुरुवार की शाम कलियर भूरा उर्फ मोहर्रम 35 वर्ष पुत्र कल्लन उर्फ यूनुस निवासी पिरान कलियर नहर में नई गंगनहर में डूब रही एक महिला को रस्सा डालकर बचा रहा था, इसी दौरान इसका संतुलन बिगड़ गया और इसका पैर स्लिप हो गया जिससे यह पानी के तेज बहाव में डूबकर लापता हो गया आसपास स्नान कर रहे लोगो ने युवक को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन इसका कुछ पता नही चल पाया है, सूचना पर पहुँची जल पुलिस ने भी युवक की काफी तलाश की लेकिन इसका कुछ पता नही चल पाया है, युवक के गंगनहर में डूबने से परिवार में मातम छाया हुआ है।