अतीक साबरी:
बुग्गावाला पुलिस ने अपरहण की गई किशोरी को आरोपी सहित बरामद कर लिया है, पुलिस ने आरोपी पर पोक्सो, दुष्कर्म की धारा बढ़ाकर आरोपी को जेल भेज दिया है, बुग्गावाला एसओ पीढ़ी भट्ट ने बताया नोकरा गांव बुग्गावाला निवासी Rajesh गांव की ही एक नाबालिग किशोरी को दो दिन पहले अपरहण कर ले गया था किशोरी के पिता ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कराया था, जिसे रविवार को बुग्गावाला मार्ग से गिरफ्तार कर लिया है आरोपी पर दुष्कर्म पोक्सो की धारा बढ़ाकर जेल भेज दिया है!
Share News