elections song of swami yatishwaranad launch in haridwar

सोशल वॉर: स्वामी यतीश्वरानंद का इलेक्शन गीत लांच, यही चुना था यही चुनेंगे, देखें वीडियो

विकास कुमार।


सोशल मीडिया के युग में चुनाव प्रचार के सोशल मीडिया का भरपूर प्रयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में पुष्कर सिंह धामी सरकार में कद्दावर मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने अपना चुनावी गीत लांच कर दिया है। स्वामी यतीश्वरानंद का ये गाना ​यही चुना था यही चुनेंगे थीम सांग हैं जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। गीतों के माध्यम से जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए अभी तक कांग्रेस और भाजपा हाईकमान ही अपने गीत लांच कर रहे हैं। लेकिन अब विधानसभा चुनाव लडने के लिए प्रत्याशी भी अपने गीत बनवा रहे हैं।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *