SR Medicity Hospital कनखल स्थित एसआर मेडिसिटी अस्पताल के डॉक्टरों पर परिजनों ने गलत उपचार देकर 19 साल की लड़की को मारने का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है, मृतका को एक दिन पहले पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल लाया गया था और डॉक्टरों ने शनिवार को गलत इंजेक्शन लगाए जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। वहीं परिजन अस्पताल के बाहर ही डटे हैं।
SR Medicity Hospital
अहबाब नगर की रहने वाली है लड़की
परिजनों ने बताया सानिया पुत्री गुलबहार निवासी अहबाब नगर ज्वालापुर को शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया थ। उसके पेट में दर्द की शिकायत थी। परिजनों ने बताया कि सुबह इजेंक्शन देने के बाद बच्ची की तबीयत खराब हो गई। डॉक्टरों ने इलाज करने के बजाए लापरवाही बरती, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों ने इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन की शिकायत सीएमओ से भी की है। वहीं डॉक्टर मौके से फरार बताए जा रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन से इस बाबत कोई संपर्क नहीं हो पाया।

पुलिस ने क्या बताया
सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि मृतका को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लड़की के कई अंग काम नहीं कर रहे थे, ऐसा बताया गया है। उसकी प्लेटलेट्स भी कम थी। सुबह उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया था, लेकिन उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस तैनात कर दी गई है और बच्ची का पोस्टामार्टम भी कराया जा रहा है।