विकास कुमार।
वरिष्ठ समाजसेवी की पत्नी का नाम और फोटो प्रयोग कर आपित्तजनक फेसबुक एकाउंट बनाने का मामला सामने आया है। समाजसेवी की पत्नी केा इसका पता तब लगा जब उनके नंबर पर ग्राहकों के अश्लील फोन आना शुरु हो गए। इस बारे में पीडित पक्ष की ओर से रानीपुर थाने में शिकायत की गई है। पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
हरिद्वार में समाज सेवा में अग्रणी भूमिका में रहने वाले एक समाजसेवी अपने परिवार के साथ हरिद्वार की एक कॉलोनी में रहते हैं। कुछ दिन पहले उनकी पत्नी के मोबाइल नंबर पर अचानक से आपत्तिजनक फोन आने लगे और व्हटसएप मैसेज भी किए जाने लगे। ज्यादा जानकारी जुटाई तो पता चला किसी ने उनकी फेसबुक प्रोफाइल से फोटो चुराकर एक अश्लील आईडी बना दी और उस पर उनका नंबर भी शेयर कर दिया। इसके बाद फर्जी फेसबुक आईडी से नंबर लेकर सब उन्हें काल करने लगे। इससे परेशान पीडित समाजसेवी ने रानीपुर पुलिस को लिखित शिकायत की है। पीडित समाजसेवी ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है।